Menu
blogid : 23771 postid : 1307881

70 साल की जवान रखेल

लिखा रेत पर
लिखा रेत पर
  • 79 Posts
  • 20 Comments

जिन्दगी के पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ सुना देखा बस दो बात समझ से बाहर है एक तो अमेरिका ने लगभग सभी देशों से समझोता किया है कि आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे, पता नहीं चलता यह लड़ाई कौन से बिस्तर पर लड़ी जा रही है. दूसरा भारत पाकिस्तान का आपसी रिश्ता. कल ही एक बार फिर पीएम मोदी ने भारत के महत्वाकांक्षी भू-राजनैतिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत चाहता है, तो उसे आतंकवाद से किनारा करना होगा.

यदि इन दोनों देशों के पिछले कुछ सालों के आपसी संवाद को गौर से पढ़े तो डिस्प्रिन की कई गोली एक साथ घोलकर पीनी पड़ती है. यकीन न हो चलो एक बार फिर देखते दोनों देशों कुछ डायलाग

भारत- पाकिस्तान आतंक का रास्ता छोड़े तो ही वार्ता संभव

पाकिस्तान- हम मुजाकरात के लिए तैयार लेकिन भारत इसे हमारी कमजोरी न समझे बराबरी की सतह पर हो वार्ता.

भारत- हम पाकिस्तान में लोकतंत्र की स्थिरता और आवाम की खुशी चाहते हैं. एक मजबूत पाकिस्तान भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया के हित में है.

पाकिस्तान- हम भारत के साथ मुजाकरात का स्वागत करते हैं. दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व धीरे-धीरे सभी समस्याएं शांति प्रक्रिया के जरिए हल करने की क्षमता रखता है. लेकिन कश्मीर के बिना बात-चीत अधूरी

भारत- कश्मीर मुद्दे को अलग रखकर हो वार्ता

पाकिस्तान- अलगाववादियों के बिना मुजकरात का कोई हल नहीं. सब जानते है हम ‘एक शांतिप्रिय देश’ है

भारत- हद में रहे पाकिस्तान हमारी धर्य की नीति को हमारी कमजोरी न समझे

पाकिस्तान- भारत दक्षिण एशिया में दादागिरी न दिखाए हमने भी चूड़ियाँ नहीं पहन रखी

भारत- अगर चीन और पाकिस्तान से एक ही समय पर युद्ध होता है तो भारत दोनों का एक साथ मुकाबला करने की क्षमता रखता है.

पाकिस्तान- भारत की सेना अच्छी तरह जानती है पाकिस्तान क्या कर सकता है

भारत- शायद पाकिस्तान भूल गया कि सन् 71 में कैसे उसके टुकड़े किये थे

पाकिस्तान- अब भारत आज के पाकिस्तान को देखकर बोले हम परमाणु बम बरसाकर पुरे भारत को राख का ढेर बना देंगे

भारत- लगता है फिर सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़ेगी,

पाकिस्तान– यदि हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो भारत की साथ पुस्ते याद रखेगी

इसी बीच खबर आती है बाघा बोर्डर पर दीपावली के उपलक्ष्य में भारतीय सैनिको ने पाकिस्तानी आर्मी को मिठाई बांटी

भारत ने पाकिस्तान के 63 मछुवारे छोड़े. समझोता एक्सप्रेस से आये पाकिस्तानी यात्रियों ने कहा, भारत में आकर अपनापन महसूस होता है. बालीवुड के एक कलाकार ने कहा दिल खोलकर स्वागत करते है पाकिस्तानी, एक पाकिस्तानी गायक ने कहा भारत हमारा पड़ोसी देश हमसाया तो माँ जाया होता है. अखबार का दूसरा पन्ना, पाकिस्तान में किया सीजफायर का उलन्घन सीमा पर दो सैनिक शहीद. सेना का मुहँतोड़ जवाब पाकिस्तानी रेंजर्स को भारी क्षति.

दो दिन बाद

पाकिस्तान- ‘जिम्मेदार राष्ट्र होने के नाते हम दक्षिण एशिया की बेहतरी और समृद्धि के लिए क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व चाहते हैं’ जम्मू-कश्मीर के लोगों को ‘कानूनन आत्म निर्णय का अधिकार’ मिलने तक यह समर्थन जारी रहेगा.

भारत- कश्मीर का सपना अपने दिमाग से निकाल दे पाकिस्तान कश्मीर भारत का अटूट अंग है

पाकिस्तान- जिस प्रकार से हम ने पाकिस्तान हासिल किया है उसी प्रकार से कशमीर भी हासिल करेंगे. चाहे उसके लिए 2 हजार साल तक युद्ध क्यों न करना पड़े.

भारत- बिना आतंकवाद रोके पाकिस्तान से वार्ता संभव नहीं, पहले चार युद्ध करके पाकिस्तान देख चूका है

पाकिस्तान- भारत को आरोप-प्रत्यारोप से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए पूरी दुनिया जानती है बलूचिस्तान में उसकी कारकंदगी

भारत- आतंक की फेक्टरी बंद करे पाकिस्तान

पाकिस्तान– अफगानिस्तान में अपनी भूमिका से बाज आये भारत

भारत- सिंधू के बूंद- बूंद पानी पर हमारा हक

पाकिस्तान- भारत सिंधू जल संधि तोड़ने से पहले सौ बार सोचे

भारत- अबे होश में तेरी तो एक मिनट में फिट बना देंगे

पाकिस्तान- आजा अबकी बार आर-पार हो ही जाये

भारत- पाकिस्तान हमसे नही अपने मुल्क की गरीबी से लड़े तो बेहतर

पाकिस्तान– हमसे ज्यादा गरीब तो तुम्हारें मुल्क में हमें सलाह न दे भारत

क्या कोई बता सकता है ये दो देशों की कैसी लड़ाई है इस लड़ाई से लगता है जैसे बात-चीत इनकी रखेल हो जब चाही कर ली वरना……..खैर ले लो भाई डिस्प्रिन….राजीव चौधरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh