Menu
blogid : 23771 postid : 1296831

अमेरिका का केजरीवाल

लिखा रेत पर
लिखा रेत पर
  • 79 Posts
  • 20 Comments

माफ़ करना भाई. पिछले दिनों अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मोदी की तुलना हो रही थी. सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो पाकिस्तान को धमका रहे थे कि चल निकल ले अब तेरा बाप डोनाल्ड आ गया एक चपेट में तेरा पूरा पाकिस्तान तबाह. कुछ तो ट्रम्प को अवतार तक कहने में नहीं हिचक रहे थे पूरा सोशल मीडिया ट्रम्प के हाथी पर बैठ घूम रहा था वो तो भला हो मोदी जी का कि उसी दिन नोट बदली अभियान चला दिया लोग पैसे बदलने में लग गये. वरना मुझे तो डर था कुछ फेसबुकियाँ ट्रम्प के मंदिर की मांग ना कर बैठे..
उधर ट्रम्प भी चीन से लेकर पाकिस्तान को देख लेने की धमकी दे रहा था. जिस दिन वाशिंगटन में नतीजे आये उस दिन से बेचारे पाकिस्तानी तो टोकरे के नीचे दुबके बैठे थे. वो तो भला हो नवाज़ शरीफ का 22 दिन बाद उन्हें पता चला कि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हुआ है तो क्यों ना एक मिस काल ही हो जाये कम से कम मुबारकबाद ही दे दूँ वरना कह दूंगा भूल में बच्चों मतलब मुजाहिदीनों से बटन दब गया.
व्हाइट हाउस से जो आवाज़ वापिस नवाज़ के कान में आई वो अजीब थी डोनल्ड ट्रंप ने कहा , ‘आपकी अनसुलझी समस्याओं को सुलझाने के लिए आप जो चाहें मैं वो भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं. अब आपको किसी बंगाली बाबा या पीर, फकीर के पास जाने की जरूरत नहीं है ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी और मैं निजी तौर पर ये करने के लिए तैयार हूं. मुझे आप कभी भी फ़ोन कर सकते हैं,
बात यहाँ नहीं रुकी डोनल्ड ट्रंप ने नवाज़ शरीफ़ की तारीफ़ की और कहा कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जो हर जगह दिख रहा है. ट्रंप ने कहा कि नवाज़ शरीफ़ से बात करके लग रहा है कि वो उन्हें काफ़ी समय से जानते हैं. अब पता नहीं फोन पर ये आवाज़ की तारीफ हुई इसमें नवाज था या मरियम शरीफ खैर डोनल्ड ट्रंप ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान एक शानदार देश है और पाकिस्तान के लोग सबसे समझदार लोग हैं. बस इस वाक्य ने पाकिस्तानियों की आँखे नम कर दी कि यार मजाक की भी हद होती है.
अब दो चर्चा जोरों पर है कुछ तो कह रहे है कि इतना जल्दी कैसे बदल गया ये तो अमेरिका का केजरीवाल हो गया जबकि कुछ कह रहे है कि चार पेग मारने के बाद कह दिया होगा यार इन्सान है कोई आतंकी नहीं. बहरहाल पाकिस्तान में इस समय खुशियों का माहौल है लेकिन इमरान खान नाराज है वो कह रहे है कि ट्रम्प से बात करके भी नवाज़ पनामा से नहीं बच सकता. लेकिन नवाज समर्थको का कहना है कि पाकिस्तान को समझदार देश कहने के बाद भी इमरान पागलपन कर रहा है.
कल रात से पाकिस्तान के सारे न्यूज़ चैनल गुब्बारे लटकाए बैठे है. पाकिस्तान जश्न में डूबा सा दिखाई दे रहा है न्यूज़ एंकर वहां के ताजियकार, पढ़े लिखे जो पेन कागज पर कम अपने माथे पर ज्यादा चलाते है. उनसे पूछ रहे है- हिलाली जिलाली साहब आप इस दीगर मुल्कों के बीच हुई बातचीत को किस तरह देख रहे है. वो शांत भाव के रहे है देखिये हमारी इकोनोमी एक दुसरे की जेब में हाथ डाले खड़ी है ऐसे में नवाज़ की ट्रम्प से बात होना यानि के अब आगे भी इमदाद मिलती रहेगी.आतंकवाद के साथ हमारे बच्चे भी पलते रहेंगे
परेशानी यहाँ ही नही अमेरिकियों को ज्यादा है कि खुद को विश्व की सबसे पढ़ी लिखी कौम समझने वाले लोग ट्रम्प के हाथो इस तरह पागल बन जायेंगे क्या किसी ने सोचा था?. बिलकुल ऐसे जैसे भारत देश की राजधानी में दिल्लीवासी 67 विधायक देने के बाद मुझे आज तक दिल्ली में कोई ऐसा नहीं मिला जो कहता हो मैंने केजरीवाल को वोट दिया था.  राजीव चौधरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh